मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग यानी मोहनिया घाटी की 6 लेन ट्विन टनल आज जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इसके लिए आज शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा आ रहें हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सीधी सांसद रीती पाठक, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ रीवा एवं सीधी जिलों के सभी विधायक और अधिकारीगण मौजूद रहेंगे.(inauguration of Mohania Tunnel)

 


 

Read more:यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर छत्तीसगढ़ को किया जाएगा सम्मानित

 

inauguration of Mohania Tunnel
मध्यप्रदेश के रीवा मे मोहनिया टनल का आज शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

इस टनल का काम तो वक़्त से पहले ही पूरा हो चुका था. बस अब रीवा-सीधी सुरंग का उद्घाटन होने की देरी है, जो आज शनिवार को पूरी होने जा रही है. झांसी-रांची NH-75E के बीच में रीवा और सीधी की सीमा में मौजूद मोहनिया घाटी के पहाड़ों को बीच से काटकर बनाई गई यह 6 लेन सुरंग 2300 मीटर लंबी है. जो एडवांस सिस्टम से लैस है।(inauguration of Mohania Tunnel)

 

 

 

Read more:जी-20 समूह की बैठक अगले साल छत्तीसगढ़ में,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

 

 

 

इसी साल अगस्त में ही मोहनिया घाटी की सुरंग का काम पूरा हो गया था. इसके बाद यहां हाईटेक कैमरा और रोड सेफ्टी सेंसर फिट करने का काम बाकी था जो अब कम्प्लीट हो गया है. जहां रीवा-सीधी टनल का काम मार्च 2023 में पूरा किया जाना था वहीं इसका निर्माण 6 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया. इसी बात को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तारीफ भी की थी.(inauguration of Mohania Tunnel)

 

 

Read more:बेतूल बोरवेल अपडेट : बोरवेल में गिरे तन्मय ने तोड़े दम,साढे 4 दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन

 

 

 

नितिन गडकरी ने एक बार ट्ववीट करते हुए लिखा था कि पीएम मोदी द्वारा इसे देश को समर्पित किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की मध्य प्रदेश की कमान संभालने वाले हैं.बताया गया है कि 10 दिसंबर को मोहनिया ट्विन टनल का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एमपी सीएम करेंगे.

 

 

Read more:भानुप्रतापपुर उपचुनाव अपडेट:- 11 वे राउंड गिनती पूरी कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 16,367 वोट से आगे

 

 

नितिन गडकरी ने एक बार ट्ववीट करते हुए लिखा था कि पीएम मोदी द्वारा इसे देश को समर्पित किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की मध्य प्रदेश की कमान संभालने वाले हैं.बताया गया है कि 10 दिसंबर को मोहनिया ट्विन टनल का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *