महाराष्ट्र:- इस वक्त की बड़ी ब्रेकिंग महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण बड़ा हादसा हो गया जिसमें 50 से ज्यादा यात्री इसकी चपेट में आने से घायल हो गए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1559735094159736833?t=-bOzgm11PWxQlPl0irMkdg&s=19
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा रात करीब 2.30 बजे का बताया जा रहा है जहां पर ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रे न आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1559752648924213248?t=FHaL4sUvkcI8QINJUW-Jrw&s=09