मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण बड़ा हादसा हो गया जिसमें 50 से ज्यादा यात्री इसकी चपेट में आने से घायल हो गए(Gondia many passengers injured)
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात करीब 2.30 बजे का बताया जा रहा है जहां पर ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए।(Gondia many passengers injured)
किस वजह से हुआ हादसा
इस हादसे में बताया जा रहा है कि , टेक्निशियन की तरफ से सही सिग्नल नहीं मिलने के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में घायल हुए यात्रियो को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि, 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और 13 को मामूली चोटें हैं। आपको बताते चले कि, सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा हुआ, प्रभावित ट्रेन सुबह 5.24 बजे साइट से रवाना हुई। सुबह 5.45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया। मामूली रूप से घायल हुए 2 लोगों का इलाज किया गया और उन्हें एक ही ट्रेन से छोड़ दिया गया।