छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की मांग उठने लगी है। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से जुड़े विभिन्न संगठनों ने इस मांग को उठाया है।(Kisan Mazdoor Federation of the state)
किसान संगठनों का कहना है कि अक्टूबर से धान की कटाई का कार्य प्रारंभ होता है, यदि 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होती है तो किसानों को राहत मिलेगी।(Kisan Mazdoor Federation of the state)
धान के भंडारण में किसानों को काफी समस्याएं होती है। फसल कटाई के बाद किसानों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। किसानों का धान जब एकमुश्त इकट्ठा होता है तो सरकार को भी ज्यादा संख्या में बारदाने उपलब्ध कराने की जरूरत होती है।(Kisan Mazdoor Federation of the state)
यदि एक नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी तो हरूना किस्म के धान की खरीदी भी हो जाएगी और लॉन्ग वैरायटी किस्म की धान की भी खरीदी हो जाएगी। इससे किसानों को भी समस्या नहीं होगी और सरकार को भी बारदाने उपलब्ध कराने में दिक्कत नहीं आएगी।