रायपुर, 7 अक्टूबर— छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार नो योर आर्मी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दो दिवसीय कार्यक्रम मे॑ करीब हजारों की संख्या में लोग दिखे। इस सैन्य प्रदर्शनी में कई अलग-अलग प्रकार के हथियार,लड़ाकू टैंक और रॉकेट लांचर जैसे कई आधुनिक हथियार को आम आदमी से रूबरू करवाया गया।(Know your Army raipur)
इसी बीच इतिहास की एक झलक देखने को मिली, जहां ‘नो योर आर्मी’ कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक जीप ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में कई सैन्य प्रदर्शनों के बीच, 1965 के भारत-पाक युद्ध की यह जीप खास आकर्षण का केंद्र रही।(Know your Army raipur)
Read more : बालको ने राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा
इस जीप की खासियत इसके ऊपर दिखने वाले गोलियों के निशान हैं, जो इसकी मजबूती और वीरता का प्रमाण हैं। यह ऐतिहासिक वाहन युद्ध के दौरान एक साहसिक मिशन का हिस्सा रहा था, जिसमें इसने पाकिस्तान की सेना के 8 टैंकों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को उस समय की भारतीय सेना के साहस और दृढ़ संकल्प का प्रत्यक्ष अनुभव करने का मौका मिला।
जीप के चारों ओर भीड़ जुटी, जहां सेना के जवानों ने इसके इतिहास और युद्ध में इसके महत्वपूर्ण योगदान की कहानियां साझा कीं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को भारतीय सेना के करीब लाना और उन्हें उन बलिदानों से अवगत कराना है, जो सैनिकों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए दिए हैं।
भारतीय सैन्य और छत्तीसगढ़ शासन की उम्मीद है कि इस तरह की ऐतिहासिक झलक लोगों में गर्व और देशभक्ति की भावना जगाएगी, साथ ही उन्हें भारत के समृद्ध सैन्य इतिहास के बारे में भी जानकारी देगी।