कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन में चार दिवसीय सृजन – 22 (स्कूल टैलेंट ऑफ द ईयर) की सारी प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। सृजन उत्सव में करीब 2000 छात्र – छात्राओं ने अलग अलग कार्यक्रम में भाग लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किया।विजेताओं में एन.एच. गोयल, आदर्श मोवा, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, मांढर स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल शामिल हैं।कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने तकनिकी, कला व स्पोर्ट सभी विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।इन कार्यक्रम में जया भगनानी, कुलदीप सिंह, सोमा मुखर्जी जैसी जानी-मानी हस्तियों ने जजमेंट किया व अपने अनुभव साझा किए।(Kriti Group of Institute concludes)

Kriti Group of Institute concludes
कृति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा चार दिवसीय सुरजन – 22 की सारी प्रतियोगिताओं का समापन

 

Read more:छत्तीसगढ़ आ रहे हैं मशहूर एक्टर अक्षय कुमार,इस तारीख को एयरपोर्ट में होगा आगमन

Kriti Group of Institute concludes
कृति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा चार दिवसीय सुरजन – 22 की सारी प्रतियोगिताओं का समापन

 

 

सभी स्कूलों के अध्यापकों ने कृति के इस  प्रयास की सराहनीय प्रशंसा की व भविष्य में भी ऐसे ही आयोजन करने की अनुरोध की।
पुरस्कार  वितरण समारोह 14 तारीख को कृति कैंपस में 11 बजे से आयोजित किया हैं।(Kriti Group of Institute concludes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *