मध्यप्रदेश में आज 27 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना का भोपाल में बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। रक्षाबंधन से तीन दिन पहले सीएम अपनी बहनों को तोहफा देने जा रहे हैं।(Mp issued promissory note) ऐसे में लाड़ली बहनों के खाते में आज 1250 रुपए ट्रांसफर होंगे। वहीं पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविवार को मध्य प्रदेश की जनता को 11 वचन जारी किए है। कांग्रेस के वचन पत्र की ज्यादातर बाते पहले ही सामने आ चुकी है। कमलनाथ ने ट्वीट कर जनता से 11 वादे किए है। पीसीसी चीफ ने कहा कि अपने 11 वचनों के साथ मध्य प्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है।

 


Read more:Breaking : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्टेट जीएसटी का छापा,लोडेड ट्रको को रोककर कर रही जांच

 

मध्य प्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों। अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। कमलनाथ ने कहा कि मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिए बनीं बल्कि अपनी डूबती नैया बचाने के लिए रोज मुखौटे बदल रही है। 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है। जो जनता को कभी हित नहीं कर सकती है।(Mp issued promissory note)

 

वचनबद्ध कमलनाथ के 11 के  वचन

 

1.महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह

 

2.500 रुपए में गैस सिलेंडर

 

3.100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ

 

4.किसानों का फसल कर्ज होगा माफ

 

5.कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ

 

6.किसानों को 5 हॉर्स पावर बिजली बिल माफ

 

7.सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ

 

8.27% ओबीसी आरक्षण का लाभ

 

9.12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ

 

10.जातिगत जनगणना का लाभ

 

11.किसान आंदोलन के मुकदमे माफ

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *