चुनावी साल में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौागत दी है। दरअसल सीएम शिवराज ने मऊगंज को नया जिला बनाने का ऐलान किया है। बताया गया कि मऊगंज रीवा से अलग होकर नया जिला बनेगा।उनकी लगभग 15 साल की प्रतीक्षा अब सफलता की पटरियों पर चढ़ने जा रही है. अब मऊगंज को रीवा से अलग करके जिला बनाने की घोषणा शिवराज सरकार ने कर दी है।(Madhya pradesh new district Mauganj)

 


 

Read more:रायपुर : प्रधानमंत्री श्री मोदी से राज्यपाल श्री हरिचंदन ने की सौजन्य मुलाकात.

 

 

 

मऊगंज जिला बनने के बाद

मऊगंज को जिला बनाने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव में ये तय हुआ है।कि 1070 गांव आएंगे. इसके अलावा 10 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के शामिल होंगे. इसके अलावा मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना इस जिले में शामिल होंगी. इनको रीवा से अलग कर दिया गया है।(Madhya pradesh new district Mauganj)

 

 

Read more: जी-20 : परिचय. “भारत की जी-20 अध्यक्षता एकता की इस सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। इसलिए हमारी थीम-‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ ” है। – पीएम नरेन्द्र मोदी

 

 

रीवा से अलग होकर बनेगा जिला

मऊगंज जिला रीवा से अलग होकर बना दिया गया है. अगर हम रीवा की बात करें तो इस जिले में 2817 गांव है जबकि 12 तहसीलें शामिल हैं. इसके अलावा 857 पटवारी हल्के हैं और 42 राजस्व निरीक्षक मंडल है. मऊगंज से रीवा मुख्यालय की बात करें तो वहां से दूरी लगभग 65 किलोमीटर है. ये लोग काफी समय से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे जिला बनाने को लेकर के साल 2008 में पहली बार सीएम शिवराज ने घोषणा की थी पर अब वो दिन आ गया है।जब मऊगंज को जिला बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *