महाराष्ट्र के परभणी में हिंदुओं के पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के लिए मुस्लिम परिवार ने अपनी 60 एकड़ जमीन खाली कर दी।मामला महाराष्ट्र के परभणी का है। खेतों पर फसल खड़ी थी और मुस्लिम परिवार ने पूरी 60 एकड़ जमीन खाली करके मैदान बना दिया। यह मामला हिंदू-मुस्लिम प्रेम का उदाहरण है।(Maharashtra Muslim family destroys)
महाराष्ट्र के परभणी में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की पहल देखने को मिली। यहां पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम मनाने के लिए मुस्लिम परिवार ने अपनी 60 एकड़ जमीन खाली कर दी। मुसलमानों ने जमीन पर उगी अपनी सारी फसलों को नष्ट कर दिया ताकि स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों को जगह मिल सके। मुस्लिम परिवार की यह पहल बहुत बड़ी बात मानी जा रही है क्योंकि इस इलाके का इतिहास सांप्रदायिक संघर्ष वाला रहा है।(Maharashtra Muslim family destroys)
शिवसेना सांसद संजय जाधव ने इलाके में शिवपुराण कथा करना चाह रहे थे। वह सड़क, कनेक्टिविटी के साथ ऐसी जगह तलाश रहे थे, जहां लोग आसानी से पहुंचकर कथा आयोजन में हिस्सा ले सकें। जब सैयद परिवार ने इस तलाश के बारे में सुना, तो उन्होंने न केवल अपनी मुफ्त पेशकश की, बल्कि जगह बनाने के लिए 19 एकड़ अरहर और हरे चने की फसल भी साफ कर दी।(Maharashtra Muslim family destroys)
Read more:बालको ने 2023 के लिए पर्यावरण फ्रेंडली कैलेंडर लॉन्च किया
शुरू हुई शिवपुराण कथा
शिवपुराण कथा शुक्रवार को शुरू हुई। 25 वर्षीय सैयद शोएब ने कहा कि वह अपने परिवार के इस योगदान को विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच की खाई को निस्वार्थ रूप से पाटने के प्रयास के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, ’सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।’