येति एयरलाइंस का एक ATR-72 विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह 11 बजे कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.(Nepal plain crash update)

Nepal plain crash update
Nepal plain crash update : 5 भारतीय समेत 72 यात्रियों मौत की आशंका,50 शव बरामद,किसी के भी बचने की गुंजाइश कम,इस वजह से हुआ हादसा

Read more:BREAKING NEWS : पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी


 

अब तक कुल 50 शव बरामद किए गए हैं. स्थानीय मीडिया के जानकारी मुताबिक. पोखरा में दुर्घटना ग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान पर सवार 5 भारतीयों समेत सभी 72 यात्रियों की मौत की होने की आशंका है. अधिकारियों ने कहा कि किसी के जिंदा बचने की गुंजाइश बहुत कम है. विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.(Nepal plain crash update)

Nepal plain crash update
Nepal plain crash update : 5 भारतीय समेत 72 यात्रियों मौत की आशंका,50 शव बरामद,किसी के भी बचने की गुंजाइश कम,इस वजह से हुआ हादसा

Read more:बालको ने 2023 के लिए पर्यावरण फ्रेंडली कैलेंडर लॉन्च किया

 

मौसम की खराबी से नहीं तकनीकी खराबी से हुआ हादसा

नेपाल की एयरपोर्ट ऑथरिटी का दावा है कि मौसम की खराबी नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण येति एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ. बताया गया कि पायलट ने एटीसी से लैंडिंग परमिशन ले ली थी. पोखरा एटीसी से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था. सिविल एविएशन ऑथरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई देने लगी थीं. इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है.(Nepal plain crash update)

 

 

Read more:बालको ने 2023 के लिए पर्यावरण फ्रेंडली कैलेंडर लॉन्च किया

 

जबकि नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक येति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने काठमांडू से सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *