जानकारी के मुताबिक नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट ने बताया कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाली यति एयरलाइंस कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।(Nepal plain crash accident)
Read more:बालको ने 2023 के लिए पर्यावरण फ्रेंडली कैलेंडर लॉन्च किया
विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने काठमांडू पोस्ट को बताया कि यह पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया।(Nepal plain crash accident)
#Nepal #Planecrash #NepalPlaneCrash नेपाल में प्लेन हुआ क्रैश, 70 से ज्यादा यात्री थे सवार pic.twitter.com/bM6kawCPjQ
— Sudhir Jha (@sudhirkasandesh) January 15, 2023
News updating….