गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है मैनपुर थाना में पदस्थ एक आरक्षण दिनेश कोसले ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है अभी तक मौत के कारण सामने नहीं आया है मामले की पुष्टि एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता ने करते हुए बताया मैनपुर थाना में पदस्थ आरक्षक दिनेश कोसले ने रात में अपने कमरे में सोने गया था जब सुबह उसे जगाने कर्मचारी गऐ तो उसके कमरे में शव मिला है उन्होंने थाने के रायफल से अपने आप को गोली मार लिया है जिससे उसकी मौत हो गई।ज्ञात हो कि यह पुलिस का आरक्षण थाना परिसर के भीतर आबंटित अपने आवास में निवास करते थे और मंदिरहसौद रायपुर का रहने वाला है तथा एक वर्ष से मैनपुर थाना में पदस्थ हैं।(Mainpur police station committed)

Read more:अब इस जिले में खुले में शौच करने पर लगेगा भारी जुर्माना, जानिए कितने रुपए लगेगा जुर्माना


फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। मैनपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्पष्ठ हो पाएगा की आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की।(Mainpur police station committed)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *