man died after bike collided

सीधी जिले के मोहनिया घाटी में बनी टनल के समीप एक भीषण सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई । बाइस सवार नहर के पास जाकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।(man died after bike collided)

 


Read more:शांति का टापू छ:गढ़ अपराधगढ बन गया है :- रमन सिंह

 

 

सीधी जिले के मोहनिया गांव के पास बनी टनल के ठीक बगल में ही एक देशी और विदेशी शराब की दुकान भी खोली गई है। शिव कुमार पटेल निवासी मोहनिया (55) इस दुकान से शराब पीकर अपने घर जा रहा था। तेज रफ्तार बाइक चालक नहर के डिवाइडर से टकरा गया। सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।(man died after bike collided)

man died after bike collided
हेलमेट ना लगाना पड़ा महंगा : मोहिनिया टनल के पास डिवाइडर से बाइक टकराने के बाद व्यक्ति की मौत

 

Read more:रायपुर : महासमुंद जिला मरार समाज के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

 

 

 

हेलमेट ना लगाना पड़ा महंगा

ग्रामीण सत्यभान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव कुमार व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इसलिए वह अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना का शिकार हो जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। हाल ही में मोहनिया टनल का उद्घाटन किया गया था। इसके बाद इस क्षेत्र में यह पहला हादसा हुआ, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *