छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जिसमें दंतेवाड़ा में 10 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी, उसको कम से कम दो महीने पहले माओवादियों ने लगाया था।(Maoist attack in Dantewada)
Read more:BALOD ACCIDENT : सड़क हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौत,नई कार खरीद कर पूजा कराने गए थे डोंगरगढ़
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर) ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आईईडी को कम से कम दो महीने पहले या उससे पहले लगाया गया था। मिट्टी की परत पर घास उगी हुई थी, जिसके नीचे विस्फोटक से जुड़े तार को छुपाया गया था।” रेंज) सुंदरराज पी ने पीटीआई को बताया। उन्होंने कहा कि करीब 40-50 किलोग्राम वजनी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था और ऐसा लगता है कि सड़क के किनारे से सुरंग खोदकर उसे सड़क के नीचे 3 से 4 फीट नीचे रखा गया था।(Maoist attack in Dantewada)
Naxalites planted IED that killed 10 policemen and a civilian driver in Dantewada at least two months ago, but it remained undetected during demining exercise held a day before Wednesday's attack, say Chhattisgarh Police
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2023
Read more:रायपुर : स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों को मिल जाएंगी पाठ्यपुस्तकें
आईजी ने कहा कि हमले से एक दिन पहले उसी सड़क पर विस्फोटकों का पता लगाने के लिए एक अभ्यास किया गया था, लेकिन न तो कोई आईईडी मिला और न ही कोई संदिग्ध वस्तु बरामद हुई।