मध्यप्रदेश में मेडिकल सीटों की संख्या में इजाफा होने वाला है. ये सीटें पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की होंगी, जिन्हें राज्य के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाया जाएगा. दरअसल, मध्यप्रदेश मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा के मेडिकल कॉलेजों में कुल मिलाकर 433 पोस्टग्रेजुएट सीटों को बढ़ाया जाएगा.(medical colleges in Madhya pradesh)
Read more:Durg : चलती ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा,जिला अस्पताल में महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
इसके लिए सरकार की तरफ से 438 करोड़ रुपये का फंड भी स्वीकृत किया गया है. सरकार द्वारा Medical College में सीटों की संख्या बढ़ाने से स्टूडेंट्स को खासा फायदा होने वाला है.(medical colleges in Madhya pradesh)
Read more:भारत बनाम श्रीलंका T20i श्रृंखला से बाहर हुए संजू सैमसन
इंदौर के मेडिकल कॉलेज के लिए 192 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. जबकि ग्वालियर के लिए 62 करोड़, जबलपुर के लिए 100 करोड़ और रीवा के लिए 82 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला किया है. मध्यप्रदेश सरकार ने हाल के दिनों में मेडिकल की पढ़ाई को लेकर कई सारे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कहा था कि वह प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को मेडिकल की पढ़ाई फ्री में करने का मौका देगी. इस संबंध में बकायदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ऐलान किया गया था.