भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से संजू सैमसन भी मैदान पर उतरे थे लेकिन वो 5 रन बनाकर आउट हो गए।अब खबर आई है कि वो गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।(Sanju Samson ruled out from T20I series)

 


 

 

Read more:Durg : चलती ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा,जिला अस्पताल में महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

 

संजू सैमसन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि चोटिल होने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें ये चोट डाइव लगाकर कैच का प्रयास करते समय लगी थी, हालांकि उनसे वो कैच छूट गया था। अब खबर है कि सैमसन पुणे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं और वो मुंबई में ही रुक गए हैं।(Sanju Samson ruled out from T20I series)

 

 

 

Read more:शाही अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे युवक,बर्थडे बॉय सहित दो युवक गिरफ्तार,जाने क्या है पूरा मामला

 

 

खबरों के मुताबिक एक तरफ जहां संजू सैमसन चोटिल हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब फिट हो गए हैं। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है।अर्शदीप की जगह पहले टी20 में शिवम मावी ने अपना टी20 डेब्यू किया था। लेकिन मावी ने चार विकेट लेकर सबका दिल जीता और अब मुमकिन है कि अर्शदीप की एंट्री होने पर हर्षल पटेल को टीम से बाहर रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें