जानकारी के मुताबिक 04.01.2023 को गाडी संख्या-08706 डोंगरगढ़-रायपुर लोकल रेलवे स्टेशन दुर्ग में समय 13.15 बजे प्लेटफार्म नं.-04 पर आई। जिसमें एक प्रेगनेन्ट महिला यात्री नाम-मानसी यादव पति-मुल्ला यादव उम्र-20 वर्ष साकिन-दतेश्वरी पारा डोंगरगढ़ थाना-डोंगरगढ़ जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) जो टिकट नं.-64472070 के तहत डोंगरगढ़ से रायपुर तक अपने दिदि व जीजी के साथ यात्रा कर रही थी।(Woman had labor pain in a moving train)

Woman had labor pain in a moving train
Durg : चलती ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा,जिला अस्पताल में महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

 

Read more:शाही अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे युवक,बर्थडे बॉय सहित दो युवक गिरफ्तार,जाने क्या है पूरा मामला

 

अचानक प्रेगनेन्ट महिला यात्री को दर्द होने के कारण रेलवे स्टेशन दुर्ग में उतर गये जिसे कार्य पर तैनात सहायक उप निरीक्षक-के.वर्मा व महिला आरक्षक-रागिनी सिदार के द्वारा अटेण्ड किया गया और स्टेशन मास्टर दुर्ग से समन्वय कर तुरन्त एम्बुलेंस बुलाकर जिला-अस्पताल दुर्ग ईलाज हेतु भेजा गया।जहॉ पर उक्त महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया। मॉ व बालक दोनो स्वस्थ है।(Woman had labor pain in a moving train)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *