मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बुधवार को बजट पेश किया. प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा 2023-24 का यह बजट महत्वपूर्ण है.साथ ही शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट भी. ऐसे में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आम लोगों के मद्देनजर तमाम घोषणाएं की हैं. इनमें सरकारी नौकरी, स्कूली छात्राओं को स्कूटी, महिला सशक्तीकरण जैसे कई ऐलान किए गए हैं.(MP Gov presented budget)

 

Read more:12 मंत्रियों के लिए 12 करोड़ में तैयार किए गए हाईटेक कमरे, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया लोकार्पण

 

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं क्लास में फर्स्ट डिविजन से पास होने वाली छात्राओं का ई-स्कूटी दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत इस साल से 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से जो छात्राएं पास होंगी सरकार की तरफ से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए ई-स्कूटी दी जाएगी। सरकार की इस घोषणा को चुनावी साल से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके साथ ही बजट में महिलाओं पर विशेष फोकस किया गया है।(MP Gov presented budget)

 

 

Read more:मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मिली पांच लासे,शवों के ऊपर चोट के निशान

 

 

लाड़ली लक्ष्मी बहना के लिए भी बढ़ाया बजट

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना के लिए सरकार ने जमकर खजाना खोला है। वित्त मंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *