कोरबा- जिले में एक महिला की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का बेटा जब घर पहुंचा तो उसने खून से लथपथ मां की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और डॉग स्कवॉयड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पकड़ा है। मामला हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र का है।(murdered by crushing her head)
Read more:जादू-टोना के शक में एक युवक ने 55 साल के शख्स की धारदार हथियार गला काटकर कर दी हत्या।
पति की पहले ही हो चुकी थी मौत
जानकारी के मुताबिक़, धतूरा गांव निवासी कलाबाई राठौर (60) अकेले रहती थी। महिला के पति नेहरू लाल राठौर की पहले ही मौत हो चुकी है। बेटा मनीष राठौर पास के ही गांव उतरदा में अपने परिवार के साथ रहता है और केजेएसएल धतूरा प्लांट में काम करता है। मनीष की नाइट शिफ्ट थी, तो वह रोज की तरह बुधवार शाम करीब 7 बजे अपनी मां के घर खाना खाने के लिए पहुंचा था।(murdered by crushing her head)
Read more:CHATTISHGARH: एक बेटे ने अपनी माँ को दौडा-दौडा कर पिटा और पत्थर से कुचल कर ली उसकी जांन….
जब वह आया तो घर के सारे खिड़की और दरवाजे अंदर से बंद थे। काफी देर तब उसने मां को आवाज़ दी और दरवाजा खटखटया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर मनीष पड़ोस के मकान में गया और वहां से वहां से मां के घर में घुसा तो अंदर कला बाई का खून से लथपथ शव पड़ा था। शव के पास ही खून लगा बट्टा (सिल-बट्टा) भी पड़ा था। मनीष ने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी।