रायपुर।।श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “ट्रांसजेंडर समाज और मीडिया” विषय पर 20-21 मार्च 2023 को आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का आयोजन सामाज कार्य विभाग और पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है जो इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) द्वारा प्रायोजित है। ट्रांसजेंडर समाज और मीडिया विषय पर इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में कार्यक्रम संयोजक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि ट्रांसजेंडर लोग समाज में अनेक प्रकार के समस्याओं का सामना करते हैं जिसके प्रति समाज में लोगो को जागृत करना है।(National seminar on media)
Read more:सोनू सूद को ऑफर किया गया डिप्टी सीएम और दो बार राज्यसभा सांसद का पद,इंटरव्यू में किया खुलासा
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई के कुलपति प्रो. डॉ. सदानंद शाही व कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार यूनिवर्सिटी प्रो डाॅ बलदेव भाई शर्मा रहेंगे एवं वक्ता के तौर पर मातृ-सेवा संघ सामाजिक कार्य संस्थान,नागपुर, महाराष्ट्र के ओफ्फिशिएटिंग प्रिंसिपल प्रो. केशव माणिक वाल्के, सक्षम प्रकृति वेलफेयर सोसायटी (ट्रांसजेंडर), चंडीगढ़-पंजाब के अध्यक्ष धनंजय चौहान, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (प्रयागराज केंद्र) से. डॉ. शरद जायसवाल, सीडीएस, केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात, गांधीनगर से डॉ. नरेश कुमार, आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग, झारखंड से डॉ. राज कुमार, सचिव मितवा संकल्प समिति (ट्रांसजेंडर), ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के सदस्य रवीना बरिहा, अध्यक्ष, मितवा संकल्प समिति (ट्रांसजेंडर),रायपुर, छत्तीसगढ़ से विद्या राजपूत, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से डॉ. डिसेंट कुमार साहू, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन,धमतरी से डॉ. मुकेश कुमार, साझेदारी, पीटेंशियल नागपुर, महाराष्ट्र एनजीओ के प्रमुख श्री प्रेरणा बथारी, (ऑनलाइन) फिलाडेल्फिया,पीए, संयुक्त राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन स्टार्लिंग शामिल होंगे।(National seminar on media)