छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने ताड़मेटला गांव के उपसरपंच और एक शिक्षा दूत की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी है. साथ ही एक और ग्रामीण को भी बुरी तरह से डंडों से पीटा है जिससे उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उपसरपंच माड़वी गंगा और शिक्षा दूत कवासी सुक्का पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर दी है. 10 दिन पहले नक्सलियों ने उनके साथ करीब 15 ग्रामीणों को अगवा किया और अपने साथ रखा. इसके बाद बुधवार की देर शाम जन अदालत लगाकर उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षा दूत कवासी सुक्का दोनों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि अगवा किए अन्य ग्रामीणों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है (Naxalites killed deputy sarpanch)
Read more:छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव,डिप्टी सीएम बने T.S Singh deo
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था और इससे पहले भी उन्हें चेतावनी दी थी. अब जनअदालत लगाकर इनकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, बुधवार दोपहर को ही सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने नक्सलियों से उप सरपंच और शिक्षा दूत समेत सभी ग्रामीणों को सकुशल रिहा करने की अपील की थी. बावजूद इसके बुधवार देर शाम को नक्सलियों ने कवासी सुक्का और माड़वी गंगा की हत्या कर दी(Naxalites killed deputy sarpanch)
Read more:नंदकुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल दोनों ही मृतकों के शव को घर लाया गया है. वहीं, जानकारी मिल रही है कि अन्य ग्रामीण अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं, जिनकी रिहाई के लिए लगातार आदिवासी समाज नक्सलियों से अपील कर रहा है. सुकमा एसपी किरण चह्वाण ने बताया कि दबाव बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को अगवा करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. वहीं, दो ग्रामीणों की हत्या की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और नक्सलियों द्वारा अगवा अन्य ग्रामीणों के बारे में भी पता लगा रही है.