आपने नोटिस किया होगा की आजकल 2000 रूपये का नोट बाजार में काफी कम देखा जा रहा है। आपके दिमाग में भी यह सवाल उठता होगा की आखिरकार दो हजार का नोट बाजार से गायब क्यों होते जा रहा है। दो हजार के नोट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। एक आरटीआई के जवाब के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले 2 सालों में 2 हजार रूपये का एक भी नोट नहीं छापा है। जी हां पिछले 2 सालों में एक भी 2 हजार के नोट की छपाई नहीं हुई है।(notes disappeared from the)
Read more:MP : चुनावी साल के पहले मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 पद पर बंपर भर्ती,जल्द करें आवेदन
आरबीआई के तहत काम करने वाले भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रान से मिली एक आरटीआई जवाब में इसका खुलासा हुआ है। आरटीआई के अनुसार, साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 2,000 रुपये के मूल्य के नोटों की छपाई नहीं हुई है। आरटीआई के जवाब से यह संकेत मिलता है कि आरबीआई ने 2000 का नोट बंद कर दिया हैं भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रान ने खुलासा किया है कि उसने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 2,000 रुपये के 3,542.991 मिलियन नोट छापे थे। जबकि साल 2017-18 में इससे कम यानी 111.507 मिलियन 2000 रुपये के नोट छापे गए थे। इसके बाद साल 2018-19 में इसकी संख्या और कम होकर 46.690 मिलियन हो गई।(notes disappeared from the)
Read more:श्रद्धा मर्डर केस की तरह छत्तीसगढ़ की युवती की हत्या,उड़ीसा के जंगल में फेंकी लाश
आपको बता दें कि भारत में 2,000 रुपये का नोट सबसे अधिक मूल्यवर्ग की करेंसी है। सरकार ने 8 नवंबर 2016 को पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था। इसके बदले में केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये का नया नोट पेश किया था। आपको यह भी बता दें कि हाल ही में सरकार ने संसद में एक जवाब में कहा था कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार देश में जब्त किए गए 2,000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 2016 और 2020 के बीच 2,272 से बढ़कर 2,44,834 हो गई है।(notes disappeared from the)