गुजरात एटीएस और कोस्टगार्ड ने खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ा ऑपरेशन अभियान चलाया। गुजरात एटीएस ने कोस्टगार्ड की मदद से एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। नाव में 40 किलो ड्रग के साथ 10 पाकिस्तानी लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कोस्टगार्ड अधिकारी ने बताया कि एटीएस गुजरात द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने भारतीय समुद्री सीमा में 10 लोगों के साथ हथियार, गोला-बारूद ले जाने वाली एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। इसमें 40 किलो ड्रग भी पकड़ा गया है। जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है।(operation of Gujarat ATS)

 

Read more:तूनिशा शर्मा सुसाइड केस में नया खुलासा,मौत के 15 मिनट पहले शीजान के साथ बैठकर किया था लंच,ऐसा क्या हुआ 15 मिनट में जो तूनिशाने चुना मौत?

 

 

 

दी गई जानकारी के मुताबिक 25/26 दिसंबर की रात के दौरान, एक खुफिया इनपुट पर ICG ने रणनीतिक रूप से अपने फास्ट पेट्रोल क्लास शिप ICGS अरिंजय को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के करीब के क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात किया था। सोमवार तड़के पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका अल सोहेली को भारतीय जलक्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया। भारतीय तटरक्षक पोत द्वारा वार्निंग दिए जाने पर पाकिस्तानी बोट ने टालमटोल शुरू कर दी और वार्निंग के बावजूद नहीं रुकी। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा अंधेरे में आईसीजी जहाज ने नाव पर काबू पा लिया। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी नाव के चालक दल से छह पिस्तौल और 120 राउंड बरामद किए हैं।(operation of Gujarat ATS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *