नवा रायपुर :- राज्य शासन एतद्वारा, श्री पंकज कुमार झा पिता स्व. जितेन्द्र नाथ झा, एकात्म परिसर, रजबंधा मैदान, रायपुर, छत्तीसगढ़ को माननीय मुख्यमंत्रीजी का मीडिया सलाहकार नियुक्त करता है।
सलाहकार के रूप में श्री झा माननीय मुख्यमंत्रीजी को मीडिया संबंधी परामर्श देंगे। सलाहकार के रूप में श्री झा को रूपये 1.20 लाख (रूपये एक लाख बीस हजार) प्रतिमाह प्राप्त होगा तथा अन्य सुविधाएं राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष प्राप्त होगीं।