अंबिकापुर- शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर 6वीं कक्षा की होनहार छात्रा के आत्महत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है। आत्महत्या से पहले छात्र ने सुसाइड नोट में प्रताड़ना की बात लिखी थी और टीचर से बदला लेने की बात कही थी. इसे लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया.
मामले में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिभावक संघ ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है. इधर, एसपी ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया है और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और शिक्षा विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
जिसने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह जब परिजनों ने उसका कमरा खोला तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला और पास में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें छात्रा ने स्कूल के एक टीचर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. छात्रा ने लिखा कि टीचर ने उसे सबके सामने डांटा था. उसे प्रताड़ित किया गया है और बार-बार प्रताड़ित भी किया जाता रहा है.
उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है और वह प्रताड़ना का बदला लेगी. इसके साथ ही छात्रा ने अपने परिवार से मांग की कि उसके दोस्तों को उत्पीड़न से बचाया जाए ।