भारतीय ग्रैंडमास्‍टर आर प्रज्ञाननंद ने वर्ल्‍ड चैंपियन को हराकर इतिहास रच दिया है. वो दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी बन गए हैं.(Praggnanand defeated ding liren)टाटा स्टील प्रज्ञाननंद ने शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लीरेन को हराया, जिससे वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए. इस जीत से 18 साल प्रज्ञाननंद के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है. विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था हर महीने के शुरू में रेटिंग जारी करती है.

 

Read more:“राम मंदिर: अयोध्या भूमि का 500 सालों का ऐतिहासिक सफर”

 

विश्वनाथन के बाद दूसरे भारतीय 

प्रज्ञाननंद ने काले मोहरों से खेलते हुए 62 चाल में जीत दर्ज की. वह आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्लासिकल शतरंज में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराया.(Praggnanand defeated ding liren) प्रज्ञाननंद ने इससे पहले 2023 में टाटा स्टील टूर्नामेंट में भी लीरेन हराया था. इस भारतीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *