आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर रेलवे सहित अन्य केंद्रीय संस्थानों में नियुक्त अभ्यार्थियों के लिए रोजगार मेला शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारंभ किया।(Prime Minister launches recruitment)
पहले चरण में 75,000 नई नियुक्तियां की गई
समारोह के दौरान देशभर में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन पर 252 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गए जिसमें 219 रेलवे कर्मचारियों सहित अन्य केंद्रीय संस्थानों के अभ्यार्थी भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अभ्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को रायपुर स्टेशन पर संबोधित किया एवं रोजगार मेला के उद्देश्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग भी प्रसारित की गई माननीय प्रधानमंत्री जी ने रोजगार मेला का शुभारंभ कर उपस्थित जनसमूह एवं नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित किया । रायपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों ने अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।(Prime Minister launches recruitment)
Read more:बीआईटी रायपुर बना फुटबॉल में जोनल चैंपियन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन पर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, माननीय इस्पात राज्यमंत्री, रायपुर लोकसभा सांसद माननीय सुनील कुमार सोनी जी, रायपुर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री लोकेश विश्नोई सहित रायपुर रेल मंडल एवं अन्य केंद्रीय संस्थानों के अधिकारी एवं मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे।