छत्तीसगढ़ के हृदय रायपुर में स्थित की टो सक्सेस अकैडमी एक ऐसी संस्थाएं जहां आर्थिक रूप से कमजोर सभी दिव्यांगों को सीजी व्यापम सीजीपीएससी नेट सेट और सहायक प्राध्यापक की कक्षाएं निशुल्क प्रदान की जाती है।इस संस्था के संस्थापक श्री होरी लाल यादव स्वयं दिव्यांग है और दिव्यांगों की तकलीफों को समझते हैं और चाहते हैं कि सभी दिव्यांग भाइयों बहनों का सरकारी नौकरी लगे और वह अपने पैरों पर खड़े हो जाए।(private institution in Chhattisgarh)
बहुत सी वैकेंसी में दिव्यांगों के लिए आरक्षण होता है लेकिन वह प्रतियोगी परीक्षाओं का ठीक से तैयारी नहीं कर पाते है इसलिए उनका चयन नहीं हो पाता है तो यहां के संस्थापक चाहते हैं कि उनको तैयारी हमारी संस्था की तरफ से निशुल्क प्रदान की जाए जिससे वह प्रतियोगी परीक्षा में उत्तम स्थान प्राप्त कर सके और उनका चयन हो सके संस्था के संस्थापक श्री होरी लाल यादव का 4 विषयों में नेट क्वालिफाइड है और दो बार JRF क्वालिफाइड किए हुए हैं।(private institution in Chhattisgarh)
की टो सक्सेस अकैडमी से पिछले साल 93 विद्यार्थियों का सहायक में चयन हुआ था। 6 कीड़ा अधिकारी, 8 लाइब्रेरियन और अब तक 200 से अधिक नेट सेट क्वालीफाई कर चुके हैं।इसके अतिरिक्त इस संस्था से सहायक संचालक, साइंटिफिक ऑफिसर, शिक्षक और सहायक शिक्षक पदों पर चयन हो चुके हैं।(private institution in Chhattisgarh)
Read more:2022 दुनिया के सबसे महंगे शहर: न्यूयॉर्क और सिंगापुर शीर्ष सूची में
वर्तमान में इस संस्था में शिक्षक सहायक शिक्षक सीजीपीएससी फ्री और मेंस यूजीसी नेट सीजी सेट सीएसआइआर नेट सहायक प्राध्यापक इन सभी की तैयारी कराई जा रही है जो भी दिव्यांग छात्र होंगे वह संपर्क कर सकते हैं और इस अभी कोर्स को निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं यहां कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध होता है तो छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान में स्थित कोई भी विद्यार्थी यहां की कक्षाओं का लाभ ले सकता है। कक्षाएं ज्वाइन करने के लिए संपर्क कर सकते हैं 74151 19642