रेलवे ने जानकारी दी है कि 29 सितंबर गुरुवार से 9 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रद्द किया जा रहा है। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें होंगी।(Railway train cancel)

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भाटापारा-हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज बनाने के लिए विशेष काम किया जाएगा। 26, 27 और 29 सितंबर को इस काम के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी 139 नंबर से लेकर ही आगे बढ़ें।(Railway train cancel)


Read more : रायपुर : तमनार तथा बगीचा में खुलेगी अपेक्स बैंक की नवीन शाखा

रद्द होने वाली ट्रेनें (तारीख के अनुसार):

– 26 सितंबर: बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।

– 27 सितंबर: बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल।

– 28 सितंबर: जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल और रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।

– 29 सितंबर: रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू।

 

गीतांजलि और शिर्डी एक्सप्रेस देरी से चलेंगी:

– 26 सितंबर: हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गीतांजलि एक्सप्रेस और हावड़ा-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।

– 29 सितंबर: गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल भी दोनों तरफ से रद्द रहेगी।

 

चार ट्रेनें बदलेंगी अपना रूट:

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन के काम के चलते 4 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

– 25-27 सितंबर: पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस बदलकर ईब-झारसुगुड़ा रोड के रास्ते चलेंगी।

– 24-26 सितंबर: आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का रूट बदलकर कांड्रा-सीनी के रास्ते किया गया है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *