रायपुर: 26 सितंबर 2024 भारतीय रेलवे स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान मना रहा है। यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहा है। इसके तहत, हर दिन अलग-अलग थीम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।(Indian Railways Cleanliness Campaign)

Railway cleanliness


अभियान के दसवें दिन, “स्वच्छ फूड इनिसियेटिव” थीम के अंतर्गत, रायपुर मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कैंटीनों और खाने-पीने के स्टॉलों पर विशेष सफाई सुनिश्चित की गई।(Indian Railways Cleanliness Campaign)

Read more : पैरासिटामोल टैबलेट समेत 53 दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में, रायपुर और दुर्ग सहित अन्य स्टेशनों के सभी खानपान स्टॉलों पर सफाई निरीक्षण किया गया। इसमें खाद्य सामग्री रखने, खाना पकाने के बर्तनों की सफाई, और कचरे के सही निपटान पर ध्यान दिया गया। इसके अलावा, स्टॉल पर काम करने वालों के परिचय-पत्र, मेडिकल कार्ड और जरूरी दस्तावेज भी जांचे गए।

 

खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, पैकेटों पर निर्माण और समाप्ति तिथि, और बेचने की दर की भी जांच की गई। सभी को खाने की वस्तुओं को ढककर रखने और निर्धारित दरों पर बेचने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी गई। स्टॉल संचालकों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने और नियमित कचरा निपटान करने के लिए कहा गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कल 27 सितंबर को मंडल के विभिन्न स्थानों पर ‘स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव’ थीम के साथ नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *