राजधानी रायपुर में तेलीबांधा पुलिस ने 42 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।(Telibandha police arrested a youth)
Read more:खारून एनीकट में बहे शिक्षक सहित तीन छात्र, घंटों बाद भी नहीं मिले शव, खोजबीन जारी।
तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में गांजे का परिवहन किया जा रहा है।इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तेलीबांधा इलाके में कार को रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें 42 किलो गांजा मिला। कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।(Telibandha police arrested a youth)
Read more:बालको अस्पताल में ब्रेन हैमरेज की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक हुई संपन्न
आरोपी ड्राइवर का नाम राकेश नागपुरे हैं। उसने बताया कि वो भिलाई के कोहका का रहने वाला है।उसने बताया कि वो गांजा ओडिशा से लाकर भिलाई खपाने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश में भी गांजे की तस्करी करता है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी आरोपी गांजे की स्मगलिंग के मामले में जेल जा चुका है।(Telibandha police arrested a youth)