रायपुर सरस्वती नगर थानाक्षेत्र में पता पूछने के बहाने बाइक सवार आरोपियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का मोबाइल लूटा और फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने मोबाल गुम होने की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रितेश मिश्रा के अनुसार वो साइंस कॉलेज कॉलोनी में रहता है। मंगलवार की सुबह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकला था।(Near N.I.T Mobile looted)

 


 

Read more:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को मिले एक और जस्टिस,न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 15

 

 

सुबह 5 बजे एनआईटी के पास पहुंचा था। लाल रंग की बाइक में गमछा पहनकर दो युवक पहुंचे। उन्होंने युवक को रोककर पता पूछा। राहगीर आरोपियों को पता बताने में युवक व्यस्त हो गया, तो वो उसके हाथ से मोबाइल छीनकर अनुपम गार्डन की तरफ फरार हो गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने संज विवेचना शुरु कर दी है। एनआईटी के पास लगे कैमरे में आरोपियों की करतूत रेकॉर्ड हुई है। पुलिस फुटेज निकालकर लुटेरों की शिनाख्त करने में जुटी है।(Near N.I.T Mobile looted)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *