राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में दिनांक 1 मई 2023 को श्रम विभाग 2 मई 2023 को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग एवं 3 मई 2023 को नगर सेना एवं कृषि विभाग का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होना है, इस दौरान कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से प्रतिदिन लगभग 50000 की संख्या में नागरिकों का आगमन होना संभावित है जिनके आवागमन के दौरान सुगम – सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए जे. आर. ठाकुर पुलिस अधीक्षक रेल के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है।(state level conference program)

 

Read more:युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम: श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस दे रहा छात्रों को रोजगार प्रशिक्षण… 

 

 

महासमुंद, बलौदाबाजार , गरियाबंद एवं धमतरी मार्ग की ओर से आने वाले नागरिकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- पचपेड़ी नाका चौक – भांठागांव ओवरब्रिज – कुशालपुर ओवरब्रिज – रायपुरा ओवरब्रिज – सरोना चौक से दाहिने टर्न कर सर्विस रोड से पुराना आमानाका थाना मार्ग होकर – कांगेर वैली अकैडमी के सामने से एनसीसी मैदान में पार्किंग कर कार्यक्रम स्थल पैदल प्रवेश करेंगे।(state level conference program)

 

Read more:सरदार प्रकाश सिंह बादल किसानों और कमजोर वर्गों के नेता थेः पूर्व सांसद नवीन जिन्दल

 

दुर्ग भिलाई ,राजनांदगांव की ओर से आने वाले नागरिकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- टाटीबंध चौक – मोहबा बाजार चौक – यूनिवर्सिटी गेट के सामने से बस डिपो एवं एनआईटी में पार्किंग कर यूनिवर्सिटी गेट से पैदल प्रवेश करेंगे।(state level conference program)

 

Read more:दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में करीब 2 महीने पहले लगाया गया बम: पुलिस

 

बिलासपुर,कबीरधाम एवं बेमेतरा की ओर से आने वाले नागरिकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :- भनपुरी तिराहा – रिंग रोड नंबर 2- टाटीबंध चौक- महोबा बाजार चौक- यूनिवर्सिटी गेट के सामने से बस डिपो या एनआईटी में अपना वाहन पार्क कर यूनिवर्सिटी गेट से पैदल प्रवेश करेंगे।(state level conference program)

 

Read more:दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में करीब 2 महीने पहले लगाया गया बम: पुलिस

 

रायपुर शहर से कार्यक्रम में जाने वाले नागरिक :- जय स्तंभ चौक- आमापारा -आश्रम तिराहा – आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने से- एनआईटी तिराहा होकर एनआईटी में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पैदल प्रवेश कर सकेंगे।

 

Read more:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को मिले एक और जस्टिस,न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 15

 

 

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- हॉस्टल चौक से प्रवेश कर साइंस कॉलेज हॉस्टल नं. 03 के सामने अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पैदल प्रवेश करेंगे।

 

Read more:वेदांता की कंपनी बालको के गौरवशाली इतिहास के संरक्षण के लिए संग्रहालय की स्थापना

 

जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं आपातकालीन वाहनों के लिए मार्ग व्यवस्था:- उपरोक्त कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी , माननीय मंत्रीगण एवं अधिकारी गणों के वाहनों का पार्किंग ऑडिटोरियम पार्किंग को निर्धारित किया गया है, वीआईपी के लिए मार्ग :- रायपुरा चौक से ठाकुर बार – रोहिणी पुरम गोल चौक से हॉस्टल चौक होकर कार्यक्रम स्थल तक।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *