रायपुर, 19 अप्रैल 2023 छत्तीसगढ़ योग आयोग नगर निगम क्षेत्र में योगाभ्यास शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने कुरूद में 33 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। योगाभ्यास केन्द्र का संचालन योग प्रशिक्षक भेमा साहू द्वारा प्रतिदिन सुबह 6ः00 से 7ः30 बजे तक पुराना कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा।(Yoga practice centre raipur)

Read more:संतोष अग्रवाल मार्ग से जाना जायेगा अब कोटा – गुढ़ियारी मार्ग
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नीलम चन्द्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति, कुरूद ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत, धमतरी की सभापति तारिणी चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव श्री एम. एल. पांडेय, समाज कल्याण विभाग की अधिकारीगण, योग साधकगण सहित बड़ी संख्या में कुरूद के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।(Yoga practice centre raipur)