छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।(Public Service Commission result)इसमें 1,003 अंकों के साथ सारिका मित्तल टापर बनीं। पीएससी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक टाप-10 में छह लड़कियां जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
Read more:अग्रवाल समाज के कुशालपुर इकाई महिला संगठन द्वारा “करुभात एवं तीजोत्सव” का कार्यक्रम आयोजीत किया गया
गौरतलब है कि पीएससी की ओर से 19 अलग-अलग विभागों के लिए 210 पदों के भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून 2023 तक ली गई थी। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 625 उमीदवारों का चयन हुआ था।(Public Service Commission result) साक्षात्कार 24 अगस्त से लेकर छह सितंबर 2023 तक लिए गए। जिसमें 621 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
Read more:CG : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान सरकारी नौकरी में स्टाइपेंड की सीमा समाप्त
टाप-10 में ये शामिल
1.सारिका मित्तल 1,003
2.शुभम देव 974
3.श्रेयांश पटेरिया 960
4.शिक्षा शर्मा 958
5.शुभांगी गुप्ता 957.50
6.पूजा पिंचा 957
7.मधु गवेल 944
8.संजय धीवर 942
9.अमन सिंह 929
10.रिचा बंसल925