दिनांक 02.09.2023 को कुशाग्र सखी मंच, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज कुशालपुर इकाई महिला संगठन के द्वारा “करुभात एवं तीजोत्सव” का कार्यक्रम सखी सुधा अग्रवाल के फॉर्महाउस शुभिका पार्क भांठागॉव में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।(Program of Karubhat and Teejotsav)कार्यक्रम में श्रीमती विंध्या अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।

Read more:CG : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान सरकारी नौकरी में स्टाइपेंड की सीमा समाप्त


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के गेम्स मनोरंजन के लिए खेले गए। ड्रेस कोड में लाल रंग साड़ी की मैचिंग प्रतियोगिता में श्रीमती दीप्ति अनिल अग्रवाल,श्रीमती कंचन अग्रवाल एवं श्रीमती सरिता अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।वन मिनट लकी गेम में श्रीमती रत्ना अग्रवाल प्रथम और श्रीमती मीना ईश्वर अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहीं।

 

तंबोला हाऊजी, सावन झूला और सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहे।समिति की सभी सखियों ने 30 प्रकार के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का भोज अपने घर से बनाया और साथ में भोजन कर आनंद उठाया।(Program of Karubhat and Teejotsav)मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया। मंच द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती विंध्या अग्रवाल एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुधा अग्रवाल को भेंट के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान शानदार 55 सखियों की उपस्तिथि रही।अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल द्वारा धन्यवादज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

अग्रवाल समाज के कुशालपुर इकाई महिला संगठन द्वारा "करुभात एवं तीजोत्सव" का कार्यक्रम आयोजीत किया गया
program of “Karubhat and Teejotsav

 

उपस्थिति सदस्यों में आशा , अनिता , अंजू, अन्नू, अर्चना, बरखा, छाया, दीप्ती अनिल अग्रवाल, दीप्ति संजय अग्रवाल, गायत्री, गीता , हेमलता, कंचन, मधु, मनीषा, मीना (आकाश), मीना (ईश्वर) , मीना (सुभाष), निकिता, पायल, पिंकी, प्रमिला (सुनील) , प्रमिला (श्रद्धा) , प्रभा, रत्ना, रेखा, शकुन, सरिता, सरस्वती, सीमा , शोभा, श्वेता , सुधा,नीरू, खुशबू, मधु (अजय), गिरजा, आशा रानी, वंदना, मधुलिका, प्रतिमा (दिनेश) प्रतिभा थे।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *