छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में ऑटो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो सड़क से कुछ दूर जाकर पलट गई. ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर ही 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो बच्चों ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना व्यक्त की है.(Road accident in Chhattisgarh kanker)
Read more:12 साल पहले तोड़ा गया रायपुर का 1000 साल पुराना मौली माता का मंदिर,होगा दोबारा निर्माण
ये घटना कांकेर जिले के कोरार गांव के पास घटी है. जहां स्कूली छात्रों को ले जा रहे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें सात छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक ऑटो चालक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोगों के भी होश उड़ गए. घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और घायल बच्चों के लिए बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टरों की स्पेशल टीम लगा दी गई है. लेकिन ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में घायल 2 और बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. हादसे के बाद कांकेर के जिला अस्पताल में घायल बच्चों में से 1 का इलाज अब भी जारी है.(Road accident in Chhattisgarh kanker)
Read more:वेदांता एल्यूमिनियम द्वारा ओडिशा में पहले अंतरराष्ट्रीय एल्यूमिनियम सम्मेलन का आयोजन
इस घटना में अब मृतक स्कूली बच्चों की संख्या 7 हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि ऑटो ड्राइवर की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. हालांकि, आटो में कुल कितने बच्चे सवार थे इसकी जानकारी भी अब तक नहीं लग सकी है. वहीं, ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार हो गया है. सभी बच्चे एक प्राइवेट स्कूल के बताए जा रहे हैं.(Road accident in Chhattisgarh kanker)
Read more:विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज,12 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, बच्चों को ऑटो ड्राइवर द्वारा कोर्राम से घोड़दा ले जाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही पहाड़ी मार्ग पर मोड़ में यह भयावह हादसा होने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद से मृतक परिजनों का अस्पताल में रो रोकर बुरा हाल हो गया है.(Road accident in Chhattisgarh kanker)
Read more:छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र अधिसूचना जारी,1 मार्च से होगी शुरू
CM बघेल ने घटना पर जताया दुख
सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. जहां पर उन्होंने लिखा है कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है, जिसमें 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है.
कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है।
4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 9, 2023