प्रदेश के अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारि खोलेंगे मोर्चा अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने अगस्त क्रांति का ऐलान किया है।(school sanitation workers of the state)
वहीं इस आंदोलन में कर्मचारी अपने परिवार के साथ सड़क पर उतरेंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को अशंकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाई थी, वहीं मुख्यमंत्री के साथ बातचीत बेनतीजा रहा। हालांकि मानदेय में 300 रुपए की बढ़ोतरी का आश्वासन मिला है। वहीं इस प्रस्ताव को कर्मचारी संघ ने अमान्य बताया। जिसके बाद अब कर्मचारियों ने सीधी लड़ाई का ऐलान किया है।(school sanitation workers of the state)
मुख्यमंत्री से मांगों को लेकर चर्चा के बाद कर्मचारियों नराजगी जताई। वहीं सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्रआंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेशभर के 43 हजार कर्मचारी अब अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी संघ ने बताया कि वे पूरे परिवार के साथ सीएम हाउस का घेराव करेंगे।(school sanitation workers of the state)