सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में शिवमहापुराण कथा का वाचन कर रहे हैं जिसे सुनने के लिए दूर दूर से लोग रायपुर पहुंच रहे हैं। इसी बीच रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कहा कि जो धर्मांतरण करवा रहे हैं। पहले उनके माता पिता से पूछना चाहिए कि वो कौन से धर्म से थे? उनके दादा – परदादा कौन से धर्म के थे। ये उनकी विपरीत बुद्धि है उन्हें ऊपर से प्रेशर रहता है, उन्हें इतना माल दिया जाता है कि उन्हें धर्मांतरण कराना पड़ता है।(Sehore’s Pradeep Mishra said)
Read more:हरसंभव फाउंडेशन ने मनाया आंवला नवमी
वहीं उन्होंने ज्ञानवापी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा कि पूरे विश्व की भूमि को कहीं से भी खोदेंगे तो शिव निकलेंगे। बाकी मूर्तियां बाद में प्रकट हुईं लेकिन भगवान शिव का वर्चस्व प्राचीन समय से ही रहा है। निर्णय तो भगवान शिव ही देंगे।(Sehore’s Pradeep Mishra said)