महाराष्ट्र के नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेसशिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पटरी से उतर गई, रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।(Shivnath Express train derails)
Read more:यात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन देखिए पूरी समय-सारिणी
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि डोंगरगढ़ यार्ड में सुबह 3:42 बजे ट्रेन के इंजन के बगल में दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के इतवारी जा रही थी।कोई यात्री घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि उन्हें भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया गया।(Shivnath Express train derails)
उन्होंने कहा कि गोंदिया और इतिवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि प्रभावित डिब्बों को हटा दिया गया और बाद में ट्रेन राजनांदगांव और इतवारी के लिए आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गई।