Raipur: रायपुर के एम.डी तालाब से बरामद किया गया एक युवक का शव यह घटना राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब की है।बताया जा रहा है कि जहां एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दिया था।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 7:30 बजे करीब एम.डी तलाब में किसी आदमी के डूबने की खबर मिली थी।(A young man committed suicide)
Read more:छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में नागपुर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी
वही उसे एक महिला ने तालाब में छलांग लगाते देखा था। जिसके बाद महिला ने वहां की गार्ड को सुचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।(A young man committed suicide)
4 घंटा रेस्क्यू चलने के बाद करीब 11:00 बजे शव को बरामद किया गया। और बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया, युवक की उम्र 40 से 50 साल बताई जा रही है। मृतक व्यक्ति अनुपमा केडिया का सुसाइड करने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया , पुलिस अभी जांच में जुटी है।(A young man committed suicide)
News updating……