छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग प्रदेश के श्रमिकों की सुविधा के लिये श्रम विभाग द्वारा श्रमेव जयते मोबाइल ऐप (Shramev Jayate Mobile App) का निर्माण किया गया है।जिसके माध्यम से घर बैठे आप अपने मोबाइल से ही स्वयं ही पंजीयन हेतु निःशुल्क आवेदन, योजना हेतु आवेदन कर सकते है। साथ ही इस मोबाइल ऐप में क्यू आर कोड स्कैनर,पंजीयन कार्ड डाउनलोड करना एवं पलायन की जानकारी दिये जाने जैसी सुविधायें भी उपलब्ध है।(Shramev Jayate mobile app)
Read more:अब सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ की हर सुनवाई होगी लाइव स्ट्रीम,जानिए कैसे देख सकेंगे…
अतः श्रमव जयते मोबाईल ऐप का उपयोग अधिक से अधिक करते हुये अपना समय बचावें एवं विभाग की सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करें। श्रमेव जयते मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है एवं लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=raipur.nic.cglabour से डाउनलोड किया जा सकता है।