इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई है। पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। देर रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए। आर्मी ने भी मोर्चा संभाल रखा है। प्रशासन की भी कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं।(Indore temple accident news)
गुरुवार को रामनवमी पर यहां पूजा की जा रही थी। 11 बजे हवन शुरू हुआ। मंदिर परिसर अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे।तभी स्लैब भरभराकर गिर गया। सारे लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। 20 से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है।(Indore temple accident)
Read more:बालको ने कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए मनाया “हैप्पीनेस वीक”
इंदौर आ रहे सीएम शिवराज, घटनास्थल का करेंगे दौरा
इधर, मुख्यमंत्री सिंह चौहान अभी प्रातः लगभग साढ़े नौ बजे इंदौर आएंगे। मुख्यमंत्री भोपाल से रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान अस्पताल में मंदिर दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से भेंट करेंगे। इसके पश्चात घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।(Indore temple accident news)