एएम/एनएस इंडिया कंपनी ने टोटापारा-किरंदुल में सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना ‘तृप्ति’ का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत एक सोलर वाटर सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसकी पानी की क्षमता 5000 लीटर है। इस योजना से किरंदुल क्षेत्र के 80 परिवारों को साफ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिलेगी।(Tripti scheme in Kirandul)

Read more : नई औद्योगिक नीति 2024 में पर्यटन क्षेत्र को मिली प्राथमिकता, छत्तीसगढ़ पर्यटन में होगा बड़ा बदलाव


उद्घाटन समारोह में एएम/एनएस इंडिया के महाप्रबंधक आईवीवी प्रसाद, सीएसआर प्रमुख डॉ. कल्याण, वॉर्ड प्रतिनिधि और कई स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। इस पहल का उद्देश्य सिर्फ जल आपूर्ति में सुधार करना नहीं है, बल्कि सौर ऊर्जा के उपयोग के जरिए पर्यावरण की रक्षा भी करना है।(Tripti scheme in Kirandul)

‘तृप्ति’ योजना को जल संकट को दूर करने और ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से लाया गया है। एएम/एनएस इंडिया कंपनी लगातार ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सुविधाओं, और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देते हुए काम कर रही है।

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *