छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स अस्पताल की मांग की है। अपने पत्र में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने बिलासपुर में एम्स खोले जाने का तर्क भी दिया है। उन्होंने कहा है कि आबादी के मामले में बिलासपुर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा संभाग और शहर है।ऐसे में यदि प्रदेश को दूसरा एम्स दिया जाता है।तो सबसे पहला अधिकार बिलासपुर का है। क्योंकि रायपुर से जितना दूर जगदलपुर है। उतना ही दूरी बिलासपुर से कमोबेश सरगुजा संभाग की भी है। यदि बिलासपुर को एम्स दिया जाता है तो राजधानी की तरह न्यायधानी के साथ न्याय होगा।(TS Singhdev proposed to open a second AIIMS in the state)
Read more:रायपुर : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को लोक पर्व छेरछेरा की दी बधाई
सिंहदेव ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ पांच संभाग वाला राज्य है। राज्य के उत्तर में सरगुजा और दक्षिण में बस्तर संभाग है। दोनों की दूरी राजधानी से करीबन तीन सौ किलोमीटर से ज्यादा है। यदि बिलासपुर में एम्स खोला जाता है तो जनआंकाक्षओं की जीत होगी।(TS Singhdev proposed to open a second AIIMS in the state)
Read more:मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज में बढ़ेगी पीजी सीटें,राज्य सरकार ने दी अनुमति
राज्यों को होगा फायदा
यदि बिलासपुर में AIIMS स्थापित किया जाता है तो इसका फायदा बिलासपुर जिला समेत मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा,गौरेला पेन्ड्रा मरवाही को होगा। इसके अलावा एम्स खुलने का फायदा सरगुजा संभाग के सभी 6 जिले और सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखण्ड और ओडिशा के जिले के लोगों को भी होगा।(TS Singhdev proposed to open a second AIIMS in the state)
Read more:भारत बनाम श्रीलंका T20i श्रृंखला से बाहर हुए संजू सैमसन
बिलासपुर में जमीन सहित सभी संसाधन उपलब्ध
बिलासपुर के पास एम्स की नजर से जमीन समेत सभी संसाधन है। सिंहदेव ने पत्र में यह भी बताया कि जगदलपुर में शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय के अलावा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल,कांकेर में नवीन मेडीकल कालेज और अस्पताल संचालित है। इसलिए बिलासपुर में प्रदेश को मिलने वाला दूसरा एम्स का खोला जाना जरूरी है। निवेदन है कि छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति और उत्तर छत्सीगढ़ समेत अन्य राज्यों को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर में एम्स की स्थापना करने से पूरे छत्तीसगढ प्रदेशवासियों को फायदा होगा।