राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके डीडीनगर और कटोरा तालाब में 20 मिनट के भीतर दो बुजुर्ग महिलाओं से चेन स्नेचिंग हो गई। हाईस्पीड बाइक में हेलमेट और ब्लैक जैकेट पहना युवक आया। उसने पहली घटना डीडी नगर सामुदायिक भवन के पास की। शादी में आई बुजुर्ग के गले में झपट्टा मारकर डेढ़ तोला चेन लूट लिया। लुटेरा वहां से रिंग रोड-1 की ओर भागा। रिंग रोड-1 होते हुए कटोरा तालाब मार्केट आया। मार्केट से लौट रही बुजुर्ग से वहां भी लूट किया। यहां से तेलीबांधा की ओर निकल गया। पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। पुलिस को भिलाई के गिरोह पर शक है। पुलिस की टीम जांच के लिए भिलाई गई है। दोनों घटना में एक ही लुटेरा है। पुलिस को दोनों जगह लुटेरे का फुटेज मिला है, लेकिन बाइक का नंबर नहीं मिल पाया।(Two chain snatching incidents)
शादी में डीडी नगर आई थी। सेक्टर 2 सामुदायिक भवन में शादी की तैयारी चल रही थी। दोपहर 3.15 बजे बुजुर्ग पैदल भवन जा रही थी। तभी पीछे से हाईस्पीड बाइक में हेलमेट लगाए युवक आया। उसने बुजुर्ग के करीब आकर बाइक रोक दी। उसने बुजुर्ग की ओर झपट्टा मारा और डेढ़ तोला सोने की चेन लूट ली। वह तेजी से रिंग रोड-1 की ओर भागा। बुजुर्ग की चीखपुकार सुनकर भवन के लोग दौड़कर आए। तब तक लुटेरा भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कटोरा तालाब मार्केट में लूट की शिकायत आ गई। राजेंद्र नगर निवासी शाकुंतला खुंटे अपनी नातिन के साथ मार्केट आई थी। वह तकरीबन 3.35 बजे घर लौट रही थी। लुटेरा सामने से आया और झपट्टा मारकर उनकी एक तोला चैन लूट लिया। लुटेरा रिंग रोड-1 आर्च ब्रिज की ओर भागा।(Two chain snatching incidents)