रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवम् सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छ. ग. द्वारा विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 4 फरवरी 2023, शनिवार को श्री दूधाधारी सत्संग भवन, मठपारा, रायपुर में होना है.(World Brahmin Federation and)
उपरोक्त विषयांतर्गत 28 नवम्बर 2022, सोमवार को सायं 7.00 बजे संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रचार प्रपत्र, पंजीयन प्रपत्र एवम् विज्ञापन प्रपत्र का लोकार्पण प्रोफेसर कॉलोनी स्थित केन्द्रीय कार्यालय में किया गया(World Brahmin Federation and)
Read more:श्रद्धा मर्डर केस में मुख्य आरोपी आफताब को ले जा रही गाड़ी पर तलवार से हमला,पुलिस ने तानी बंदूक
इस अवसर पर प्रमुख रुप से अरविंद ओझा प्रांतीय अध्यक्ष, गुणनिधी मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नितिन कुमार झा कार्यक्रम संयोजक, नमिता शर्मा महिला अध्यक्ष, अजय अवस्थी, सुनील ओझा महासचिवद्वय, राघवेन्द्र पाठक कोषाध्यक्ष, प्रीति मिश्रा सांस्कृतिक सचिव, नितिन शर्मा शहर अध्यक्ष आदि प्रमुखजन विशेष रुप से उपस्थित थे.