राजधानी के रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 5 और 6 पर दो संदिग्ध युवक होने की सूचना जांच टीम को मिली। पुलिस टीम जब इन युवकों के पास पहुंची और पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगे। आशंका से उनके बैगों की जांच की गई, तो दोनों युवकों के ट्राली बैग में कुल 38 किलो गांजा मिला।गांजा की कीमत 3 लाख 80 हजार आंकी गई है। जीआरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली के मध्यनजर स्टेशन में संघन जांच की जा रही है।(Two ganja smugglers arrested)

 

 

Read more:छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा धान खरीदी का महाअभियान इस साल 110 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान

 

 

 

सूचना मिली की प्लेटफार्म 5 और 6 के दुर्ग छोर में दो युवक ट्राली बैग लेकर संदिग्ध हालत में खड़े हैं। टीम सक्रिय हुई और दोनों युवकों से पूछताछ की।पूछताछ में शंकर मंडल पिता राम मंडल उम्र 26 वर्ष निवासी कुंजमुडा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट अड़िसा और दूसरे युवक ने प्रशांत हरिजन पिता प्रमाद हरिजन उम 22 वर्ष निवासी कुंजमुड़ा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट उड़िसा होना बताया और सारनाथ एक्सप्रेस से शंकरगढ़ उत्तरप्रदेश के लिए ट्रेन का इंतजार करने की बात कही।(Two ganja smugglers arrested)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *