दिनांक- 20.04.2023 मैट्स विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं योग व एन.सी.सी./एन.एस.एस. विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तत्वाधान में पंचायत भवन गुल्लू गाँव आरंग परिसर में दिनांक 20.04.2023 को स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत के उद्देश्य को लेकर स्वच्छता अभियान रखा गया। स्वच्छता अभियान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, प्राचार्य मैट्स कॉलेज प्रो. ए. जे. खान, फोरेंसिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीतिका चटर्जी, शारीरिक शिक्षा व योग विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह एवं गुल्लू गाँव सरपंच श्री प्रेम नारायण घीघी थे।(Swachhata Abhiyan by Mats)

मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान के तत्वाधान में ईन दो पंचायत गुल्लू गाँव और आरंग परिसर में "स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत" अभियान रखा गया
Swachhata Abhiyan by Mats

Read more:बालको ने किया सप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.


 

मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के पूर्व स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत को विश्वव्यापी अभियान बताकर स्वच्छता के महत्वपूर्ण लाभों और उद्देश्यों को विस्तार से समझाया। तत्पश्चात पंचायत भवन और आस-पास के परिसर को एन.सी.सी. व एन.एस.एस. अधिकारी लेफ्टिनेंट ताराचंद्र निर्मलकर निर्देशन में साफ-सफाई की गयी।(Swachhata Abhiyan by Mats)

 

Read more:J&K : पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, आग लगने से 5 जवान शहीद

 

 

स्वच्छता कार्यक्रम के महाश्रमदान के माध्यम से सभी ने उत्साहपूर्वक परिसर को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने तथा आसपास को हमेशा स्वच्छ करने का संकल्प लिया। मैट्स विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगरिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा ने स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम की अतिशय प्रशंसा की। स्वच्छता कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा व योग विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट ताराचंद्र निर्मलकर (एन.सी.सी. व एन.एस.एस. अधिकारी), सहायक प्राध्यापक बाबूलाल, सहायक प्राध्यापक विनय चंद्राकार एवं अखिलेश तिवारी, गुल्लू गाँव के पंच- श्री देव नाथ साहू व श्री केशव साहू तथा ग्रामीण जनता सहित आरंग परिसर के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं और लगभग 64 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें