ये रिश्ता क्या कहलाता है सहित कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वैशाली के पास एक डायरी में पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि पड़ोस में रहने वाले पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी ने शारीरिक और भावनात्मक रूप से शोषण किया। आखिरी में उन्होंने ‘आइ क्विट’ लिखा। राहुल की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी है।(Vaishali Thakkar suicide note)

Vaishali Thakkar suicide note
जानिए वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा…पढ़िया पूरी खबर👇🏻

 


Read more:नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात कांकेर,जिले में जलाई एक साथ पांच गाड़ियां

 

पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है। वैशाली ठक्कर की सगाई हो चुकी थी और वह कुछ ही दिनों में शादी करने वाली थी। राहुल को यह मंजूर नहीं था इसलिए वह उन्हें प्रताड़‍ित कर रहा था। इस दौरान वैशाली की सगाई भी टूट गई, इससे वह काफी दुखी थी(Vaishali Thakkar suicide note)

 

Read more:Chhattishgarh : नहीं रहे विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी,धमतरी में पड़ा दिल का दौरा

 

वैशाली ठक्कर ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज, ‘सुपर सिस्टर्स’ में शिवानी शर्मा, ‘विष या अमृत: सितारा’, मन मोहिनी 2 और भी कई टीवी सीरियल में काम किया है।वैशाली ठक्कर का टीवी में डेब्यू स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला ड्रामा था ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जिसमें उन्होंने 2015 से 2016 तक संजना की भूमिका निभाई। 2016 में उन्होंने ‘ये है आशिकी’ में वृंदा के रूप में काम किया। उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘रक्षाबंधन’ में कनक सिंहसाल सिंह ठाकुर के रोल में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *